अभी-अभी: उत्तराखंड में आज 222 लोग कोरोना पॉजिटिव, 4 मौत.. 451 लोग स्वस्थ
आज यानी शुक्रवार को प्रदेश भर में 222 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 451 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है।
Jun 18 2021 6:27PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड अब कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखी जा रही है। आज यानी शुक्रवार को उत्तराखंड में 222 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। उधर अच्छी खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 451 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। अबतक उत्तराखंड में 7017 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 3231 एक्टिव केस हो चुके हैं। आज की रिपोर्ट पर गौर करें तो आज सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले में सामने आए। देहरादून 63 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 17, बागेश्वर जिले में 3, चमोली जिले में 7, चंपावत जिले में 8, हरिद्वार जिले में 46 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 14, पौड़ी जिले में 14, पिथौरागढ़ जिले में 14, रुद्रप्रयाग जिले में 12, टिहरी जिले में 11, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी जिले में 3 केस आये है। हालांकि, पिछले ढाई महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो पहले के मुकाबले नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है। क्योंकि, बीते गुरुवार को प्रदेश भर में 264 नए संक्रमित मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 19 और 20 जून को हरिद्वार जाने वाले ध्यान दें..बॉर्डर पर रहेगा सख्त पहरा