image: Free ropeway service to Neeraj and Vandana in Haridwar

उत्तराखंड: अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो गुड न्यूज है..फ्री में कीजिए रोपवे का सफर

11 अगस्त से 22 अगस्त तक चंडी देवी उड़न खटोला में नीरज और वंदना नाम के जो भी महिला और पुरुष हैं उन्हें फ्री सेवा देने का ऐलान किया है।
Aug 10 2021 7:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के लोग इस खबर को ध्यान से पढ़िए। अगर आपका नाम नीरज या फिर वंदना है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि 11 अगस्त से 22 अगस्त तक आप अपने नाम का फायदा ले सकते हैं। दरअसल हाल ही में ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि उत्तराखंड की वंदना ने हॉकी में कमाल कर दिखाया। ऐसे में हरिद्वार की एक कंपनी ने जनता के लिए फ्री स्कीम शुरू कर दी है। यहां एक उड़न खटोला कंपनी उषा ब्रेको उड़न खटोला के प्रमुख मनोज डोभाल ने बताया है की ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया और हरिद्वार की हॉकी खिलाड़ी वंदना ने शानदार हैट्रिक जमाई। इसे देखते हुए कंपनी ने 11 अगस्त से 22 अगस्त तक चंडी देवी उड़न खटोला में नीरज और वंदना नाम के जो भी महिला और पुरुष हैं उन्हें फ्री सेवा देने का ऐलान किया है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। कंपनी ने बकायदा इसके लिए प्रेस रिलीज निकाली है। प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है की ओलंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के सम्मान में उषा ब्रेको लिमिटेड उड़न खटोला परिवार द्वारा एक नई पहल की गई है। ताकि नीरज और वंदना का नाम एक नई पहचान शान और सम्मान बन जाए। इसके लिए कंपनी द्वारा एक नई स्कीम 11 अगस्त से 22 अगस्त तक भारतीय निवासियों के लिए प्रारंभ की गई है। जिन भी पुरुष और महिला का नाम नीरज और वंदना होगा उनको अपना आधार कार्ड दिखाकर नील पर्वत पर स्थित सिद्धपीठ मां चंडी देवी रोपवे में निशुल्क यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा।



यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन से यातायात ठप..देखिए वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home