image: Women police volunteer to appoint in 2 district of uttarakhand

खुशखबरी: उत्तराखंड पुलिस में 1057 महिला वालंटियर होंगी तैनात, 2 जिलों से शुरुआत

उत्तराखंड के 2 जिलों में महिला एवं बाल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही पुलिस महिला वॉलंटियर तैनात होने जा रही हैं।
Sep 25 2021 10:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में 2 जिलों में रहने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप पुलिस वालंटियर बनना चाहती हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के 2 जिलों में महिला एवं बाल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही पुलिस महिला वॉलंटियर तैनात होने जा रही हैं। हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में महिला अपराधों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी। पर है कि अब इन दो जिलों को भारत सरकार की स्कीम में शामिल किया गया है । खबर है कि हरिद्वार में 379 और उधम सिंह नगर में 678 महिला पुलिस वॉलंटियर की नियुक्ति होगी। यहां प्रत्येक वार्ड में एक महिला वॉलंटियर को तैनात किया जाएगा। अब सवाल यह है कि आखिर इन महिला वॉलिंटियर का काम क्या होगा। दरअसल ये वॉलंटियर पुलिस को घटना से संबंधित जानकारी देंगी। खबर है कि इसके लिए भारत सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है। यह महिला वॉलिंटियर अपने वार्डों पर महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधिक घटनाओं की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देंगी। महिला वॉलंटियर को एक हजार रुपये मासिक तनख्वाह भी मिलेगी। एसपी क्राइम मिथलेश सिंह ने बताया कि जनपद उधम सिंह नगर में महिला पुलिस वॉलंटियर की नियुक्ति होनी है। मुख्यालय से मिलने वाले निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में होमगार्ड की भर्ती, 5वीं और 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home