उत्तराखंड में जमकर चल रही है सट्टेबाजी, 4 बुकी गिरफ्तार..लाखों का कैश मिला
पकड़े गए लड़के पहले कॉल सेंटर चलाते थे। कॉल सेंटर बंद हो गया तो ये लोग ऑनलाइन सट्टेबाजी के धंधे से जुड़ गए।
Sep 26 2021 11:15AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी के एक हाइटेक गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 4 बुकी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लड़के पहले कॉल सेंटर चलाते थे। कॉल सेंटर बंद हो गया तो ये लोग ऑनलाइन सट्टेबाजी के धंधे से जुड़ गए। आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। इनके खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एसटीएफ ने हरियाणा के गुरुग्राम और ऋषिकेश के बाद देहरादून में चल रहे आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया। आईटी पार्क में लंबे वक्त से सट्टेबाजों का गिरोह सक्रिय था। पुलिस ने यहां छापेमारी कर 4 बुकी को पकड़ा। उनके पास से लाखों की नगदी बरामद हुई। एसटीएफ के गिरफ्त में आए सट्टेबाज गिरोह के 2 सदस्य मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं जबकि, दो अन्य देहरादून के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 4 साल की बहन से रेप करने वाले भाई को सजा-ए-मौत
शुक्रवार देर रात बेंगलुरु और चेन्नई के बीच चल रहे आईपीएल मैच के दौरान आईटी पार्क क्षेत्र की एक बिल्डिंग में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा और 4 बुकी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में नितिन कुमार, अंकित कुमार, उदित कुमार और विनीत अरोड़ा शामिल हैं। नितिन और अंकित मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। आरोपी मैजिक ऐप और ताज 777 ऐप पर ऑनलाइन सट्टा बुक करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पहले कॉल सेंटर चलाते थे। काम बंद हुआ तो ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़ गए। उनके पास से 1 लाख 32 हजार की नगदी, 12 मोबाइल, वाईफाई, आईपैड और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद हुए। दो रजिस्टर भी मिले हैं, जिनमें सट्टेबाजी में दांव पर लगने वाली रकम का हिसाब रखा जाता था। एसटीएफ चारों बुकी से उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।