image: Kunwar Pranav singh champion get down from amit shah stage in dehradun

देहरादून में गालीबाज़ विधायक चैंपियन की बेइज्जती, अमित शाह के मंच से नीचे उतारा गया

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बीजेपी के लिए अक्सर असहज स्थिति पैदा करते रहे हैं, लेकिन इस बार केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उनके लिए ही असहज स्थिति पैदा हो गई।
Oct 30 2021 3:15PM, Writer:komal negi

उत्तराखंड दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काम को खूब सराहा। मंच से उनकी जमकर तारीफ की। शाबाशी मिलने से सीएम पुष्कर सिंह धामी तो खुश हैं, लेकिन गृहमंत्री का ये दौरा बीजेपी के कई दिग्गजों को नाराज कर गया। वजहें अलग-अलग हैं। उचित सम्मान न मिलने की वजह से ये नेता गृहमंत्री के कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। इन नेताओं में बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी शामिल हैं। हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन बीजेपी के लिए अक्सर ही असहज स्थिति पैदा करते रहे हैं, लेकिन इस बार केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उनके लिए असहज स्थिति पैदा हो गई। खबर है कि बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम वाले मंच से उतार दिया गया। दरअसल मंच पर बैठने के लिए जिन माननीयों की लिस्ट तैयार हुई थी, उस लिस्ट में विधायक चैंपियन का नाम नहीं था। ये बात कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों को नागवार गुजरी। वैसे बेइज्जती वाली बात तो थी ही, ऐसे में कुंवर प्रणव सिंह ने भी खुलकर अपनी नाराजगी जताई और कार्यक्रम छोड़कर निकल गए। कार्यक्रम से पहले कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी बुरी तरह बिफर गई थीं। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर जिन माननीयों को केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करना था, उनमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम शामिल नहीं था। इससे वो नाराज हो गईं और स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए बिना वापस लौट गईं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: IAS दीपक रावत की UPCL से छुट्टी, नए MD बने अनिल कुमार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home