image: India Post office job uttarakhand circle

उत्तराखंड: युवाओं के लिए गुड न्यूज, डाक विभाग में निकली भर्तियां..जानिए डिटेल

उत्तराखंड सर्किल के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 13 है। इनमें पोस्टल असिस्टेंट के 03 पद, शॉर्टिंग असिस्टेंट के 03 पद, पोस्टमैन के 05 पद और एमटीएस के 02 पद शामिल हैं।
Nov 1 2021 6:45PM, Writer:Komal Negi

इंडिया पोस्ट में जॉब का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है। इंडिया पोस्ट ने उत्तराखंड सर्किल में ग्रुप डी (पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और एमटीएस) के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती संबंधी डिटेल्स के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। सबसे जरूरी बात ये है कि भर्ती का आयोजन स्पोर्ट्स कोटा के तहत किया जा रहा है। यानि भर्ती में सिर्फ वो लोग हिस्सा ले सकते हैं। जिन्होंने राज्य स्तरीय, देश स्तरीय प्रतियोगिता या अंतरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो। इंडिया पोस्ट ने भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन का प्रोफार्मा दिया है, जिसके अनुसार आवेदन भेजना है। भर्ती का नोटिफिकेशन 29 अक्टूबर को जारी हुआ है। इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। उत्तरखंड सर्किल के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 13 है। इनमें पोस्टल असिस्टेंट के 03 पद, शॉर्टिंग असिस्टेंट के 03 पद, पोस्टमैन के 05 पद और एमटीएस के 02 पद शामिल हैं। सैलरी के बारे में भी बताते हैं। पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए वेतनमान 25500 से 81100 रुपये, पोस्टमैन पद के लिए 21700 से 69100 रुपये और एमटीएस के लिए 18000 से 56900 रुपये तक वेतनमान तय है। इसके साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे। आवेदन शुल्क 200 रुपये है। पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय है। एमटीएस के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2021 है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसलिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर आज ही आवेदन करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 1.6 लाख सरकारी कर्मचारियों को सौगात, दिवाली बोनस का ऐलान


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home