image: Snowfall and hailstorm likely in 11 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी, 11 जिलों में बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट

एक बार फिर मौसम बढ़ाएगा परेशानियां, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए किन जिलों में बरसात लाएगी आफत
Jan 8 2022 6:44PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। बीते दो दिनों से प्रदेशवासियों को बरसात से राहत मिली थी। मगर कल दिन से मौसम साफ रहने के बाद और धूप खिलने के बाद कल शाम अचानक ही मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया। शाम से ही आसमान में बादल मंडराने लगे। आज सुबह से ही समस्त प्रदेश में मौसम खराब है। निचले इलाकों में बरसात का प्रकोप जारी है तो वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है जिस वजह से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है और कई गुना अधिक ठंड बढ़ गई है। देहरादून समेत आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने मैदानों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कड़कने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है

चलिए आपको बताते हैं कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के किन जिलों में अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में गरज के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।मंगलवार और बुधवार को प्रदेशभर में जमकर हुई बारिश और बर्फबारी के बाद बीते दो दिनों से गुनगुनी धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली।शुक्रवार सुबह से धूप खिली रही, लेकिन शाम होते-होते बादल मंडराने लगे। सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ने लगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो गया है जिस वजह से आने वाले 2 दिन राज्य में लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं। अगले दो दिनों तक उत्तराखंड में बरसात बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा जिस वजह से ठंड में और अधिक इजाफा होगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home