फेमस टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर है' में अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर हुई Actress Shubhangi Atre इन दिनों Rishikesh में हैं।
Feb 23 2022 7:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड हमेशा से ही देश दुनिया के बड़े सितारों की पसंदीदा जगह रही है। खासतौर पर ऋषिकेश की बात ही कुछ अलग है। साल भर ऋषिकेश में देश-दुनिया के सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिलता है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्टच्री के भी कई सितारों की फेवरेट जगहों में से एक ऋषिकेश है। इस बीच फेमस टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी Actress Shubhangi Atre भी Rishikesh में हैं। शुभांगी ने यहां गंगा किनारे की फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने यहां परमार्थ निकेतन घाट में पूजा अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। शहर के शोरगुल से दूर होकर शुभांगी अत्रे ने कुछ देर यहां शांत बैठकर समय बिताया। आगे देखिए तस्वीरें
Actress Shubhangi Atre in Rishikesh pic-01
1
/
परमार्थ निकेतन घाट पर शाम को मां गंगा की आरती देखने वाले श्रद्धालुओं की खूब भीड़ जुटती है। अभिनेत्री शुभांगी अत्रे भी इसी दौरान पूजा में शामिल हुईं।
Actress Shubhangi Atre in Rishikesh pic-02
2
/
शुभांगी का कहना है कि ऋषिकेश वास्तव में बेहद खूबसूरत जगह है। शांति के लिए आप यहां आ सकते हैं।
Actress Shubhangi Atre in Rishikesh pic-03
3
/
शिवपुरी स्थित गंगा बीच पर शुभांगी ने फोटोशूट किया। शुभांगी इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों पर जाकर समय बिता रही हैं।
Actress Shubhangi Atre in Rishikesh pic-04
4
/
शुभांगी यहां किसी फिल्म की शूटिंग या काम के सिलसिले में नहीं आई है। बल्कि वे यहां सिर्फ छुट्टियों पर आईं हैं।