image: Uttarakhand Kendriya Vidyalaya Admission Process and All Details

उत्तराखंड: केन्द्रीय विद्यालय में करवाएं अपने बच्चे का एडमिशन, 21 मार्च है लास्ट डेट..पढ़िए डिटेल

केवी में अपने बच्चे का प्रवेश कराने के लिए अभिभावक 21 मार्च तक करें आवेदन। पढ़िए Uttarakhand Kendriya Vidyalaya Admission Process
Mar 5 2022 3:37PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक ज़रूर पढ़ें। केंद्रीय विद्यालय कई अभिभावकों की पहली पसंद है। ऐसे में आपके बच्चे भी केवी में पढ़ सकते हैं।

Uttarakhand Kendriya Vidyalaya Admission Process

दरअसल केंद्रीय विद्यालय इन दिनों सत्र 2022-23 के लिए कक्षा एक की प्रवेश प्रक्रिया संचालित करा रहा है। ऐसे में जो भी अभिभावक केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का प्रवेश करवाना चाहते हैं वह 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बच्चों का केंद्रीय विद्यालय में दाखिला करवाने के इच्छुक अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Kendriya Vidyalaya Admission Details

अपने बच्चों के लिए आवेदन करने वाले अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि 31 मार्च को बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। पहली एडमिशन लिस्ट 25 मार्च को प्रकाशित की जाएगी और अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी और तीसरी लिस्ट 1 से 8 अप्रैल के बीच में घोषित की जाएगी।

Kendriya Vidyalaya Admission Process

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र ल, श्रेणी प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र और वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र इत्यादि होना जरूरी है। फोन करते समय सभी डिटेल्स ठीक से भरे क्योंकि गलती होने पर फॉर्म सीधा रिजेक्ट कर दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह पहले ही साफ कर दिया कि अधूरे आवेदन पत्र खारिज कर दिए जाएंगे और अगर किसी ने भी गलत प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश प्राप्त किया तो प्रधानाचार्य की ओर से उसको भी तुरंत रद्द कर दिया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस बार कोविड की वजह से केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home