image: Uttarakhand Weather News Snowfall likely in 3 districts

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, आज 3 जिलों के लोगों की बढ़ेगी मुश्किल

उत्तराखंड में आज फिर से बदलेगा मौसम, उत्तरकाशी समेत 3 जिलों में बारिश बर्फबारी का अनुमान..पढ़िए Uttarakhand Weather News
Mar 6 2022 3:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज और कल यानी कि 6 एवं 7 मार्च को बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। 3 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। चलिए आपको बताते हैं कि वे 3 जिले कौन से हैं।

Uttarakhand Weather News

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के साथ बिजली चमक सकती है और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। बाकी अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 3500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। आज और कल बारिश और बर्फबारी की वजह से समस्त प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। खराब मौसम का असर सभी जिलों में देखने को मिलेगा। 8 मार्च को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 8 मार्च को राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम परिवर्तन की उम्मीद है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home