image: Dehradun bareilly bus caught fire in road

देहरादून से बरेली जा रही बस में लगी भीषण आग, 37 लोग थे सवार

बड़ी खबर: देहरादून से बरेली जा रही यूपी रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, हादसे के वक्त 37 सवारियां थीं बस में मौजूद
Mar 16 2022 8:14PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

बड़ी खबर- देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।

Dehradun bareilly bus fire news

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस डोईवाला में स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास पहुंची थी और अचानक ही बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में कुल 37 सवारियां मौजूद थीं बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।वो तो गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते समझदारी दिखाई और बस में इंजन से धुंआ निकलते ही बिना देरी के बस रोक दी। आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटनास्थल पर लंबे समय तक अफरातफरी मची रही। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बस देहरादून से बरेली जा रही थी कि रास्‍ते में आग लग गयी। बस में हादसे के वक्त 37 सवारियां मौजूद थीं। आग लगने से किसी को नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home