उत्तराखंड: 11वीं कक्षा के छात्र देवांग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के कार्यक्रम में करेंगे एंकरिंग
Uttarakhand JNV Suyalbari के छात्र Devang Brijwasi को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। वो कक्षा 11 के छात्र हैं।
Mar 31 2022 7:12PM, Writer:कोमल नेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ संवाद करेंगे, उन्हें एग्जाम के टिप्स देंगे। हर साल होने वाला यह संवाद कार्यक्रम इस बार 1 अप्रैल को आयोजित होगा।
JNV Uttarakhand Devang will host PM Modi program
कार्यक्रम में इस बार उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व भी दिखेगा। नैनीताल के रहने वाले छात्र देवांग ब्रजवासी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। बताया जा रहा है कि देवांग कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। देवांग ब्रजवासी नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के छात्र हैं। 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन और एफएम आदि चैनलों पर होगा। देवांग ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। देवांग ब्रजवासी कक्षा 11 विज्ञान के छात्र हैं। उन्हें प्रधानमंत्री के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम में एंकरिंग का बड़ा जिम्मा सौंपा गया है।
इसे लेकर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने देवांग को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, नैनीताल के छात्र समय आने पर खुद को साबित करते रहे हैं। इस बार विद्यालय के छात्र देवांग ब्रजवासी को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। अब स्कूल के बच्चे 1 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो देवांग को एंकरिंग करते देख सकें। आपको बता दें कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत 16 फरवरी 2018 को हुई थी। 1 अप्रैल को पांचवी बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा की तैयारी के टिप्स देंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में उत्साह बना हुआ है।