image: 4 new Kendriya Vidyalayas to be built in Uttarakhand

उत्तराखंड के 3 पहाड़ी जिलों में खुलेंगे 4 केंद्रीय विद्यालय, बच्चों को मिलेगी क्वॉलिटी एजुकेशन

Uttarakhand के 3 district में 4 new Kendriya Vidyalayas built होंगे..आप भी पढ़िए ये अच्छी खबर
Apr 17 2022 7:39PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड से बेहद सुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड को जल्द ही चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिलने वाली है।

4 new Kendriya Vidyalayas to be built in Uttarakhand

यह चारों केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार, नरेंद्र नगर, मदन नेगी और द्वाराहाट में स्थापित किए जाएंगे और इसके लिए विस्तृत परियोजना डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें कि लंबे अरसे से उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार से केंद्रीय विद्यालयों की मांग कर रही थी और आखिरकार केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को चार केंद्रीय विद्यालय देने का आदेश जारी कर दिया है। 3 जिलों में 4 केंद्रीय विद्यालय होने से अधिक से अधिक संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। पौड़ी में कोटद्वार, टिहरी में नरेंद्र नगर व मदन नेगी और अल्मोड़ा में द्वाराहाट में केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की दिशा में कदम आगे बढ़ रहे हैं। सीपीडब्ल्यूडी और एमईएस से डीपीआर बनवाई जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने बताया कि नजदीकी केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन, ऋषिकेश, सौरखंड और रानीखेत के प्राचार्यों को सीपीडब्ल्यूडी और एमईएस से संपर्क करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए प्रस्तावित भूमि से संबंधित कागज उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। उपायुक्त मीनाक्षी जैन के अनुसार नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रक्रिया चल रही है। तो वहीं कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने बताया कि कोटद्वार को केंद्रीय विद्यालय का अनोखा तोहफा मिलेगा और बड़ी आबादी को इससे लाभ मिलेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home