image: Haridwar Baba Parmanand Puri misdeed with mother and daughters

देवभूमि को ऐसे पाखंडी बाबाओं से बचाओ..पहले मां का किया रेप, फिर बेटियों को भी नहीं बख्शा

Haridwar में Baba Parmanand Puri ने झांसे में लेकर पहले मां का रेप किया, फिर बेटियों को भी नहीं बख्शा
Apr 29 2022 6:20PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून निवासी एक महिला ने हरिद्वार के एक बाबा पर भूत-प्रेत भगाने नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

Haridwar Baba Parmanand Puri misdeed news

महिला ने बाबा पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ये भी कहा कि बाबा ने उसकी दो छोटी बच्चियों के साथ भी अश्लील हरकतें की, जिसके बाद उसे मदद के लिए पुलिस की शरण में जाना पड़ा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट समेत कई धाराओं में बाबा और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। डालनवाला कोतवाली में दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली है। उनके घर के पास ही आरोपी बाबा परमानंद पुरी उर्फ प्रवीन गुजराल भी रहता था। बाबा का उनके घर आना-जाना था। महिला का आरोप है कि जब वो 9वीं में थी तब बाबा ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया। साल 2006 में बाबा दून आश्रम आ गया। इस बीच साल 2012 में बाबा के कहने पर पीड़ित की शादी एक मानसिक रोगी से करा दी गई। आगे पढ़िए

आरोप है कि एक दिन बाबा ने अपने आश्रम में उसे एक व्यक्ति के साथ छोड़ दिया। जहां उसने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया। बाबा और उसकी पत्नी ने पीड़ित महिला के परिजनों से 40 लाख रुपये भी हड़प लिए। बाबा आशीर्वाद देने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था। इस बीच महिला की दो बेटी हुईं। पीड़ित का कहना है कि मई 2021 में उसने बाबा को उसकी आठ और चार वर्षीय बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करते देख लिया। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी बाबा बच्चियों को शराब पिला देता था। महिला का ये भी कहना है कि उसकी एक बेटी का पिता आरोपी बाबा है, वह डीएनए जांच करवाने को भी तैयार है। आरोपी बाबा ने कई बार दवाईयां खिलाकर पीड़ित का गर्भपात भी कराया। उधर, आरोपी परमानंद पुरी उर्फ प्रवीन गुजराल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उसका कहना है कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home