देहरादून: रिटायर्ड अफसर बार बार मजदूर से करता था अप्राकृतिक सेक्स, इसलिए हुई नृशंस हत्या
आरोपी राहुल ने बताया कि बुजुर्ग उस पर बार-बार गंदा काम करने का दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर धमकी भी देता था। परेशान होकर उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी
Jun 2 2022 8:00PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून का करनपुर क्षेत्र। एक अप्रैल को यहां वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की हत्या कर दी गई।
Dehradun Surendra Kumar Jaiswal Death Case
बुजुर्ग की लाश घर के भीतर से मिली थी। करीब दो महीने पहले हुए इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोपी को शनिवार को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने बताया कि बुजुर्ग और उसके बीच अप्राकृतिक संबंध थे। बुजुर्ग उस पर बार-बार गंदा काम करने का दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर धमकी भी देता था। परेशान होकर उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी। राहुल ने कुछ समय पहले संबंध बनाने से इनकार कर दिया था, तब बुजुर्ग राहुल के घर पहुंच गया था और संबंध नहीं बनाने पर गांव वालों के सामने बदनाम करने की धमकी दी। घटना डालनवाला इलाके की है। जहां एक अप्रैल को बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार जायसवाल मृत मिले थे। सुरेंद्र कुमार 25 साल से करनपुर स्थित आवास में अकेले रह रहे थे। जांच के दौरान जब पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उन्हें राहुल कुमार घर से निकलता दिखाई दिया। राहुल को मृतक अपना भतीजा बताता था। कॉल डिटेल की जांच पर राहुल के हत्याकांड में शामिल होने की बात पता चली। आगे पढ़िए
आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उसके घर पर कई बार दबिश दी, लेकिन वो फरार चल रहा था। शनिवार को उसे भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि सुरेंद्र कुमार से उसकी पहचान करीब पांच-छह साल पहले गोवर्धन मथुरा में हुई थी। मथुरा में सुरेंद्र कुमार ने राहुल पर गलत काम करने का दबाव बनाया। इसके एवज में उसे रुपये भी दिए। राहुल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए वो इस काम के लिए तैयार हो गया। करीब 3-4 महीने पहले राहुल काम की तलाश में हरिद्वार आया और यहां मजदूरी करने लगा। इस बीच 30 मार्च को बुजुर्ग ने दबाव बनाकर राहुल को देहरादून बुलाया। 1 अप्रैल को जब राहुल काम पर जाने लगा तो बुजुर्ग ने दोबारा संबंध बनाने का दबाव बनाया। तब गुस्से में आकर आरोपी ने बैग के फीते से बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, मामले की जांच जारी है।