उत्तराखंड: रुद्रपुर के लोग सावधान रहें, दो शावकों के साथ सड़कों पर घूम रही है बाघिन
बाघिन और उसके शावकों की चहलकदमी की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Jun 6 2022 5:52PM, Writer:कोमल नेगी
रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
tigress and two cubs seen in Rudrapur
यहां शनिवार रात एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ क्षेत्र में घूमती दिखाई दी। बाघिन और उसके शावकों की चहलकदमी की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। हालात पर नजर बनाए रखने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना न हो। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। हाल के दिनों में ये अपनी तरह की पहली घटना है, जब शहर के पास बाघिन और उसके शावकों को घूमते देखा गया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। हल्द्वानी रोड पर छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे कर्मचारियों ने रात को साढ़े 11 बजे बाघिन और उसके शावकों को घूमते देखा।
तब एक कर्मचारी ने बाघिन की तस्वीरें खींची और इन्हें अपने विभाग के वॉट्सएप ग्रुप पर भेज दिया। देखते ही देखते तस्वीरें वायरल हो गईं। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। क्योंकि यह इलाका 50 से ज्यादा आवासीय कॉलोनियों और कुछ औद्योगिक इकाइयों के साथ घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास है, इसलिए वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से रात में इस जगह से अकेले न गुजरने की अपील की है। तराई वन क्षेत्र के केंद्रीय संभाग की डीएफओ अभिलाषा सिंह ने कहा कि हमने एक एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों को अकेले वन क्षेत्रों में प्रवेश न करने को कहा है। बाघिन और उसके परिवार को ट्रैक करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। आसपास के पुलिस स्टेशनों को भी सूचना दी गई है, लोग सावधान रहें।