image: Challan for wrong parking in Dehradun

देहरादून में सफेद लाइन से बाहर गाड़ी पार्क मत करना, धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

देहरादून वालों अब हो जाइए सावधान, गाड़ी खड़ी करने से पहले ध्यान रहे, अब सड़क किनारे वाइट पट्टी के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर भी पुलिस काट रही है चालान
Jun 13 2022 7:07PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में इन दिनों पार्किंग को लेकर पुलिस कई लोगों का धड़ाधड़ चालान काट रही है।

Challan for wrong parking in Dehradun

देहरादून पुलिस अब सड़क किनारे वाइट पट्टी के बाहर खड़ी गाड़ियों के भी चालान काट रही है। दरअसल देहरादून के घंटाघर पर व्यस्त ट्रैफिक की वजह से सरकार ने सड़क किनारे पेड पार्किंग दे रखी है। ऐसे में पुलिस सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों का चालान काट रही है। हाल ही में देहरादून के एक निवासी सुधीर कुमार की गाड़ी का भी पुलिस ने चालान काट दिया। सुधीर कपूर का कहना है कि गाड़ी सड़क के किनारे वाइट पट्टी के बाहर खड़ी थी और सड़क पर कोई ट्राफिक भी नहीं था। उन्होंने कहा जब उन्होंने चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों से यह बात कही तो उल्टा उनसे ही नियम बनाने की बात कहने लगे और चालान की रकम वसूली। सुधीर कपूर ने बताया कि देहरादून पुलिस का कहना है कि सड़क के बाहर खड़ी सभी गाड़ियों का चालान कटेगा। ऐसे में देहरादून वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि जहां पार्किंग नहीं है वहां पर पुलिस आपका चालान कभी भी काट सकती है

वहीं पुलिस अब शहर के अंदर सवारी वाहनों की मनमानी को भी नहीं सह रही है। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहा अभियान के तहत शहर के अंदर सिटी बस, विक्रम, ऑटो, मैजिक और ई-रिक्शा द्वारा मार्गों पर कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाना व उतारने पर चलान कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को 14 सिटी बस और 55 विक्रम व ऑटो ई- रिक्शा वाहनों के नो पार्किंग जोन पर खड़े होने पर क्लैंप की कार्रवाई के साथ चालान की कार्रवाई की गई। देहरादून शहर में सिटी बस, विक्रम, ऑटो, मैजिक और ई- रिक्शा आदि द्वारा मार्गों पर कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाना व उतारने से ट्रैफिक बाधित होता है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुगम बनाए रखने के लिए शहर के अंदर इन सवारी वाहनों के निर्धारित स्टॉपेज के अलावा अन्य जगहों पर खड़े पाए जाने के खिलाफ क्लैंप की कार्रवाई की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home