image: bengaluru dr govind nandakumar video

मरीज को बचाने के लिए 3 किलोमीटर दौड़ा डॉक्टर, सच्चे हीरो को हजारों सैल्यूट..देखिए वीडियो

bengaluru के dr govind nandakumar 3 किलोमीटर दौड़कर अस्पताल पहुंचे और मरीज का ऑपरेशन किया। इस तरह डॉ. गोविंद ने साबित कर दिया कि डॉक्टरों को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता।
Sep 15 2022 12:27PM, Writer:कोमल नेगी

कहते हैं जिंदगी हर किसी को हीरो बनने का एक मौका जरूर देती है।

bengaluru dr govind nandakumar video

बेंगलुरु के डॉ. गोविंद नंदकुमार की जिंदगी में जब वो मौका आया तो उन्होंने एक मरीज की जान बचाने के लिए शहर की व्यस्त सड़कों पर दौड़ लगा दी। डॉ. गोविंद नंदकुमार 3 किलोमीटर दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे और मरीज का ऑपरेशन किया। इस तरह डॉ. गोविंद ने साबित कर दिया कि डॉक्टरों को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता। डॉ. गोविंद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। डॉक्टर गोविंद नंदकुमार एक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन हैं। उन्हें इमरजेंसी में अपने एक मरीज की पित्ताशय की थैली की सर्जरी करनी थी। जब वह अस्पताल के लिए निकले तो रास्ते में ट्रैफिक जाम लग गया। डॉ. गोविंद काफी देर तक ट्रैफिक में फंसे रहे, जब उन्हें लगा कि इलाज में देरी से मरीज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं तो उन्होंने वक्त न गंवाते हुए अस्पताल के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी। आगे देखिए वीडियो

डॉक्टर ने ड्राइवर और कार को सड़क पर छोड़ दिया और अस्पताल की ओर दौड़ने लगे। डॉक्टर गोविंद नंदकुमार मणिपाल अस्पताल में चिकित्सक हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि ट्रैफिक जाम लगने की वजह से मुझे घबराहट हो रही थी। इससे इलाज में देरी हो सकती थी, इसलिए मैं दौड़कर अस्पताल पहुंचा। डॉ. गोविंद का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, उन्हें सच्चा हीरो बता रहे हैं। देखिए bengaluru dr govind nandakumar video



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home