उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, अब शीतलहर से रहें सावधान
पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात से ठंड बढ़ने लगी है। ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। पढ़िए Uttarakhand Weather Report 19 October
Oct 19 2022 4:29PM, Writer:कोमल नेगी
पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है, जिससे कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।
Uttarakhand Weather Report 19 October
इससे राज्य के कई क्षेत्रों में अगले 48 घंटे के भीतर तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अंदेशा है। कुमाऊं के कई इलाकों में बारिश की सूचना है तो कहीं-कहीं ओले भी गिरे। पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात से ठंड बढ़ने लगी है। उधर रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली में भी ऊंचाई वाली जगहों में हिमपात की खबर है। आज भी 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी में आज भी बारिश और बर्फबारी की आशंका है। ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। चंपावत जिले में तेज बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बौतड़ी के पास शाम 4.45 बजे मलबा आने से घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग सवा घंटे तक बंद रहा। आगे पढ़िए
जिले की चार सड़कों पर आवाजाही ठप है। बागेश्वर के काफलीगैर क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि होने की सूचना है। पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात हुआ जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग सहित अन्य में हिमपात से मुनस्यारी में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। आज के मौसम की बात करें तो राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना थोड़ी कम रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता फिर बढ़ी है। हालांकि, बहुत भारी बारिश की संभावना अभी नहीं है, लेकिन पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम की तमाम जानकारियों के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।