देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, रूस के नागरिक के पास मिला सैटेलाइट फोन
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक विक्टर सेमनाउ निवासी रूस से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया है।
Nov 28 2022 3:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद किया है।
Satellite Phone in Dehradun Jolly Grant Airport
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की रिपोर्ट सीआइएसफ की महिला निरीक्षक ने डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला राजेश शाह ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि महिला निरीक्षक सीआइएसएफ सुनीता सिंह ने शिकायत में अवगत कराया है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान विदेशी से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया है। नागरिक रूस का रहने वाला है और उसका विक्टर सेमनाउ बताया जा रहा है। चौकी प्रभारी जौलीग्रांट ने उक्त विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।