उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, लड़के के कहने पर लड़की ने अपने ही घर से चुराए लाखों रुपये
हरिद्वार: दोस्त के लिए छात्रा ने कर डाली अपने ही घर में साढ़े छह लाख की चोरी, पिता ने दी लूट की तहरीर तो खुला मामला
Dec 4 2022 5:10PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के हरिद्वार में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
Girl steals Rs 6 lakh from her house in Haridwar
यहां पर एक नाबालिग छात्रा ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए अपनी घर की तिजोरी में रखे साढ़े छह लाख रुपये कुर्बान कर दिए। लाखों की रकम मिलने के बाद उसके दोस्त ने जमकर शापिंग की। वहीं छात्रा के पिता ने घर में चोरी के शक में कालोनी में रहने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दे दी। जब पुलिस में मामला गया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। बाद में छात्रा ने घर में घटना की जानकारी दी तो सच्चाई सामने आई। दरअसल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक जूस कारोबारी की बेटी क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में कक्षा दसवीं का ट्यूशन ले रही है। छात्रा के साथ रामपुर में किराये पर रहने वाला किशोर भी ट्यूशन पढ़ता है। किशोर के पिता मजदूरी करते हैं। छात्रा और किशोर दोनों दोस्त हैं। आगे पढ़िए
किशोर ने छात्रा की इंस्टाग्राम पर आइडी बना दी और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बातों ही बातों में किशोर ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए छात्रा से रुपयों की मांग कर डाली। उसकी मीठी बातों में आकर छात्रा ने दोस्ती के नाते घर की तिजोरी में रखे 10 हजार रुपये उसे दे दिए। इसके बाद रुपये देने का सिलसिला चलता रहा। एक बार छात्रा ने 50 हजार और इसके बाद जमीन बेचकर घर की तिजोरी में रखे छह लाख की रकम भी किशोर को दे दी। जब दो दिन पहले जूस कारोबारी ने तिजोरी खोली तो पैसे गायब मिले। उसके पिता को कालोनी निवासियों पर शक हुआ और उसी शक के आधार पर पुलिस क दी तहरीर के बाद कारोबारी ने छह कालोनी निवासियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। वहीं परिवार में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो जाने से परेशान छात्रा ने अपने स्वजन को घटना के बारे में बता दिया। छात्रा ने बताया कि उसके ही एक दोस्त ने इस रकम से एक बाइक और मोबाइल खरीदा है। साथ ही अपने भाई को नौकरी के लिए विदेश भी भेजा है।बीते गुरुवार को स्वजन बेटी को लेकर गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।