गढ़वाल: 3 बच्चों के बाप ने बिना तलाक दिए की तीसरी शादी, पहली दो बीवियों ने काटा बवाल
पहली पत्नी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है और उसने आरोप लगाया है कि उसके पति की पहले से ही दो पत्नियां हैं
Dec 9 2022 7:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
Man married third time without divorce In Kotdwar
यहां पर एक 32 वर्षीय युवक ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली और उसके बाद दूसरी बीवी से तलाक ले लिया और बीते बुधवार को तीसरी शादी भी कर ली। बता दें कि युवक की पहली दो शादियों से तीन बच्चे हैं।उसकी तीसरी शादी की भनक लगते ही उसकी पहली और दूसरी पत्नी बाजार चौकी पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। बता दें कि युवक की पहली पत्नी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है और उसने आरोप लगाया है कि उसके पति की पहले से ही दो पत्नियां हैं और तीन संतान हैं और उसके बावजूद वह तीसरी शादी कर रहा है।
आरोप लगाया गया है कि उसके पति की पूर्व की दो पत्नियों से तीन संतान भी हैं। युवक की पहली पत्नी ने बताया कि उसका विवाह युवक के साथ 2012 में हुआ था। उसका 9 साल का बेटा है। ससुराल वालों से परेशान होकर 2016 में वह अपने मायके चली गई थी और अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है। वहीं युवक की दूसरी पत्नी ने भी उस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। उसके बाद युवक के परिजनों की रजामंदी के बाद गुरुद्वारे में दोनों ने शादी कर ली। उनके 3 और 2 साल की दो बेटियां हैं। युवक उसके साथ मारपीट करता था और उसको प्रताड़ित करता था जिस वजह से उनका तलाक हो गया और कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी युवक को दे दी। वहीं पुलिस ने पहली पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसपर कार्यवाही की जाएगी।