उड़ता उत्तराखंड: नशे ने उजाड़ा परिवार, पत्नी को पीटकर घर से निकाला..पति ने की खुदकुशी
मरने वाला युवक मजदूरी करता था। पिता की मौत के बाद 2 साल के मासूम के सामने परवरिश का संकट पैदा हो गया है।
Dec 29 2022 6:45PM, Writer:कोमल नेगी
रुद्रपुर में नशे की लत ने एक और घर उजाड़ दिया। यहां नशे में धुत युवक ने पत्नी की पिटाई करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने वाला युवक मजदूरी करता था।
man died due to intoxication In Rudrapur
उसकी मौत के बाद 2 साल के मासूम के सामने परवरिश का संकट पैदा हो गया है। पत्नी-बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। मरने वाले युवक की पहचान 26 साल के सोनू गिरि पुत्र रोहताश के रूप में हुई। वो भूरारानी क्षेत्र में स्थित सत्यनारायण कॉलोनी में रहता था। सोनू मजदूरी करता था, उसे नशे की लत थी। युवक की शादी 3-4 साल पहले हुई थी, उसका दो साल का बेटा है। सोमवार को नशे में धुत सोनू घर पहुंचा तो उसकी पत्नी संग कहासुनी हो गई। इस दौरान सोनू ने पत्नी की पिटाई कर दी। आगे पढ़िए
विवाद के बाद उसने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया और खुद को कमरे में बंद कर अंदर से कुंडा लगा लिया। घर के बाहर मौजूद पत्नी रोने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और सोनू के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए। सोनू के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। इसलिए लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया, वहां कमरे के भीतर सोनू मफलर के फंदे पर लटका मिला। ये देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, मामले की जांच जारी है।