image: haldwani fourlane road project all details

हल्द्वानी वासियों को जाम से मिलेगी बड़ी राहत, फोर लेन सड़क में होगा आरामदायक सफर

haldwani fourlane road project all details तीनपानी से लेकर मंडी तक सड़क का होगा चौड़ीकरण, जाम से मिलेगी मुक्ति
Feb 2 2023 1:39PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हल्द्वानी के वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली तीनपानी से लेकर मंडी तक सड़क का अब चौड़ीकरण होने जा रहा है।

Haldwani Teenpani to Mandi Road Project

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 117 करोड़ की लागत से इस एनएच का निर्माण कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया कि लालकुआं से हल्द्वानी तक सड़क फोरलेन है लेकिन तीनपानी से लेकर मंडी तक शहर से गुजरने वाली 2.2 किलोमीटर सड़क फोरलेन नहीं है जिस वजह से वहां रोज़ लंबा जाम लगता है। जिसको देखते हुए 2020 में मुख्यमंत्री ने इस सड़क को फोर करने की घोषणा की थी, जहां एनएच निर्माण की स्वीकृति हो गई है। पहले चरण में पेयजल और विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया होने जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में एनएच निर्माण के दौरान वन भूमि के चलते निर्माण में तकनीकी दिक्कत आ रही थी जिसको दूर कर लिया गया है। सड़क की चौड़ाई 14 मीटर होगी। इसके बीच में एक मीटर अलग से डिवाइडर भी होगा। इससे सड़क की कुल चौड़ाई 15 मीटर हो जाएगी जिससे यहां के लोगों को और पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home