image: Dehradun ajay bohra drowned in rishikesh ganga river

देहरादून से गंगा नहाने गए थे 3 दोस्त, एक दोस्त की नदी में डूबने से मौत..मचा कोहराम

20 साल के प्रवीण ने घरवालों से जल्द ही लौट आने का वादा किया था, लेकिन वो अपना वादा निभा नहीं सका।
Apr 17 2023 9:22PM, Writer:कोमल नेगी

वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आये तीन दोस्तों संग बड़ा हादसा हो गया।

Dehradun ajay bohra drowned in rishikesh

गर्मी से राहत पाने के लिए तीनों दोस्त गंगा में नहा रहे थे, तभी एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने युवक का शव बरामद कर लिया है। हादसे के बाद युवक के दोनों दोस्त गहरे सदमे में हैं। परिवार वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीकेंड पर रविवार को देहरादून से तीन दोस्त लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए थे, पर किसे पता था कि यहां हादसे में एक युवक की जान चली जाएगी। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। तीनों दोस्त गंगा में नहा रहे थे। तभी 20 साल का प्रवीण विश्वकर्मा पुत्र गंगाराम नदी में डूब गया। आगे पढ़िए

एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर अजय बोहरा ने करीब 25 मीटर गहराई से युवक को बाहर निकाला। उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई, मगर वह दम तोड़ चुका था। प्रवीण का परिवार देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रहता है। बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग राहत पाने के लिए ऋषिकेश जैसे पर्यटक स्थलों का रुख करने लगे हैं, इस दौरान उनके साथ हादसे भी हो रहे हैं। कुछ दिन पहले हरियाणा निवासी एक इवेंट मैनजमेंट कंपनी के कर्मचारी की भी गंगा में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई थी। विकास मदान (30) पुत्र मनोज मदान अपने दोस्तों संग ऋषिकेश आया हुआ था। सभी नहाने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर गए। इसी दौरान विकास की गंगा में डूबने से जान चली गई थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home