image: Chinyalisaur car accident army jawan and mother death

गढ़वाल: गहरी खाई में गिरी कार, सेना के जवान और उसकी मां की मौत, भाई की हालत गंभीर

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
Jul 5 2023 5:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अब चिन्यालीसौड़ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां वाहन दुर्घटना में सेना के जवान और उसकी मां की मौत हो गई। जबकि सेना के जवान का भाई भी बुरी तरह घायल हो गया।

Chinyalisaur car accident army jawan and mother death

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर SDRF, धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना हुईं। मौके पर पहुंचे तो देखा कि सेलेरियो कार लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं। दो भाई विकास और भूपेन्द्र अपनी मां पवना देवी के साथ कार में कहीं जा रहे थे। इस बीच धरासू पुल के पास कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सेना के जवान विकास और उसकी मां पवना देवी की मौत हो गई। जबकि भूपेन्द्र को इलाज के लिए 108 एम्बुलेन्स के माध्यम chc चिन्यालीसौड़ लाया गया। भूपेन्द्र भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं
मृतक का विवरण- 1- श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
घायल का विवरण- 1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home