गढ़वाल: मां-बाप ने बेटे को पढ़ाने के लिए देहरादून भेजा, वो वहां जाकर बन गया चरस स्मगलर
dehradun में charas smuggle कर रहे student को गिरफ्तार किया गया है। सगाई के बाद शादी की शॉपिंग के लिए नहीं थे पैसे, युवक कांवड़ में चरस बेचकर कमा रहा था पैसे
Jul 6 2023 1:07PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
कांवड़ मेले में जहां एक ओर भक्ति का माहौल है तो वहीं बड़ी मात्रा में चरस का धंधा भी जोरों शोरों से चल रहा है।
Dehradun charas smuggler student arrested
इस बीच चरस की सप्लाई कर रहे बीएससी के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो किलोग्राम चरस बरामद हुई है। इस चरस को उसे अपने दोस्त को देना था, जिसे बाद में मेले में बेचा जाना था। आरोपी चमोली से चरस खरीदकर लाया था। आरोपी के पास से एक कार भी बरामद की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कांवड़ के दौरान गांजा और चरस के तस्कर एक्टिव हो जाते हैं। ये तस्कर आपस में व्हाट्सएप के माध्यम से बात करते हैं। आगे पढ़िए
ऐसे में उनकी कॉल डिटेल का पता लगाना मुश्किल था। तस्करों की तलाश के लिए मुखिबरों को सक्रिय किया गया। इसी बीच रायपुर कुंदन राम को सूचना मिली कि एक कार सवार रिंग रोड की ओर से जाने वाला है। पुलिस ने चेकिंग शुरू की और इस कार को रोका गया। कार सवार युवक ने अपना नाम बलदेव सिंह पवार निवासी जोशीमठ, चमोली बताया। उसकी कार की तलाशी लेने पर दो किलोग्राम चरस बरामद की गई। एसएसपी के अनुसार उसने पूछताछ में बताया कि वह डीबीएस पीजी कॉलेज के बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके एक स्थानीय दोस्त ने उसे कांवड़ मेले में चरस बेचने की योजना बताई थी। इसके लिए चमोली से चरस खरीदी और वह इसे वह ऋषिकेश में अपने दोस्त को देने जा रहा था। उसे बताया गया था कि कांवड़ मेले में चरस की काफी मांग रहती है। एसएसपी ने बताया कि उसके दोस्त की भी तलाश की जा रही है।