image: Almora Jyoli primary school teacher Sachin Tamta death

पहाड़ से आई दुखद खबर, खाई में गिरी कार, शिक्षक की दर्दनाक मौत,दो महिलाएं घायल

अल्मोड़ा के ज्योली में कार खाई में गिरी, शिक्षक सचिन टम्टा की मौत, दो महिलाएं घायल, पढ़िए पूरी खबर
Jul 12 2023 5:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

अल्मोड़ा के ज्योली के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है।

Almora primary school teacher Sachin Tamta death

यहां एक कार के खाई में गिरने से शिक्षक की जान चली गई है जबकि, कार सवार दो महिलाएं घायल हो गई हैं। हादसे के वक्त महिलाएं कार से छिटकर बाहर गिर गई थीं. जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने कार में फंसे शिक्षक को बाहर निकाला और बेस अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मिली गई जानकारी के मुताबिक, ज्योली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और पूर्व सभासद सचिन टम्टा मंगलवार की सुबह अपनी क्विड कार से विद्यालय गए। आगे पढ़िए

विद्यालय से लौटते समय जब वो ज्योली लिंक मार्ग के पास पहुंचे तो कार असंतुलित हो गई और सड़क छोड़ करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में ज्योली निवासी हेमा देवी पत्नी दया किशन और बस गांव की बचुली देवी पत्नी गोपाल सिंह सवार थे। कार के गिरते ही ये दोनों महिलाएं छिटक कर बाहर गिर गईं जबकि कार चालक सचिन टम्टा अंदर ही फंसे रह गए और कार के साथ खाई में जा गिरे।।हादसे की सूचना पर फायर यूनिट और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सचिन टम्टा को बाहर निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की सूचना के बाद नगर समेत शिक्षक वर्ग में शोक की लहर है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home