image: Flood like situation in Haridwar two people death

हरिद्वार में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, पानी में डूबने से दो लोगों की मौत

Haridwar flood: बारिश के पानी में डूबकर 2 लोगों की मौत, तेज बहाव के चलते नाले में बहे दो युवक
Jul 13 2023 3:48PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में भारी बरसात का दौर जारी है। भारी वर्षा के कारण यहां जगह जगह उफान आ रखा है। पूरा जिला ही लगभग बरसात से ग्रस्त है।

Flood like situation in Haridwar

नदियों और नालों का स्तर बढ़ गया है जिस कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वर्षा के दौरान रोजमर्रा के काम करना यहां दो लोगों को जानलेवा साबित हो गया है। हरिद्वार में एक युवक और एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। युवक अपनी गाय बांधने गया था। जबकि, किशोर बकरे के लिए चारा लेने निकला था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। बुधवार सुबह से हो रही तेज वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव रहा। सड़कें पानी से लबालब भरी थी। लक्सर निवासी अजय अपनी गाय बांधने के लिए निकला था तभी उसका पैर फिसला और वह बगल में बह रहे नाले में जा गिरा। आगे पढ़िए

Haridwar Flood Two People Death

बारिश के पानी के कारण नाले का बहाव इतना तेज था कि अजय को बहा ले गया। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने आगे जाकर उसे रोका लेकिन, पेट में काफी पानी चले जाने के कारण उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहम्मदपुर कुन्हारी निवासी सुब्हान का 10 साल का बेटा अर्शलीन अपने बकरे के लिए पत्ते लेने गया था। जलभराव के कारण तालाब और सड़क का लेवल बराबर हो गया, जिससे किशोर को पता ही नहीं चला और वह तालाब में डूब गया। जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिवार ने किशोर की तलाश की। घंटों बाद उसका शव तालाब में तैरता मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home