image: 38 trains Operation affected in Dehradun

देहरादून में भारी बारिश का असर, 18 ट्रेन रद्द, 11 ट्रेन रोकी गई

train canceled dehradun देहरादून से चलने वाली 38 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया।
Jul 15 2023 11:17AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

बरसात के कारण उत्तराखंड में ट्रेन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

38 trains Operation affected in Dehradun

रेलवे ट्रैक पर गिरे मलबे से ट्रेन संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनें पूरी तरह से रद्द हो गई हैं। हरिद्वार-देहरादून रेल ट्रैक गुरुवार को तीसरे दिन भी भीमगोड़ा काली मंदिर के पास पहाड़ का मलबा आने से 13 घंटे बाधित रहा। इस कारण 38 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया। वहीं 11 ट्रेनों को बीच के स्टेशन पर ही रोक दिया गया और नौ का संचालन अन्य स्टेशनों से हुआ। 13 घंटे बाद ट्रैक को सुचारू कर दिया गया। मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को साढ़े पांच घंटे तक ट्रैक ठप रहा था, जिसमें 24 ट्रेनें और मंगलवार को 13 घंटे ट्रैक बंद होने से 29 ट्रेनें प्रभावित हुई थी।

Train canceled dehradun

वहीं दिल्ली में यमुना ब्रिज का पिलर क्षतिग्रस्त होने से कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। साथ ही नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस आने और जाने वाली दोनों ट्रेन औ लेख मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को निरस्त रहेगी। अगर आपको भी रेलवे के कारण कोई असुविधा हो रही है तो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क खोली गई है। साथ ही दो अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए गए हैं। प्रभावित ट्रेनों के यात्री इन टिकट काउंटर का लाभ उठा सकते हैं। काउंटर पर यात्रियों के टिकट वापसी करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home