देहरादून में पालतू कुत्ता पालने वाले ध्यान दें, जल्दी से रजिस्ट्रेशन करवा लें, वरना लगेगा जुर्माना
Dehradun Pet Dog Registration अगर आपको कुत्ता पालने का शौक है, तो नगर निगम में उसका रजिस्ट्रेशन भी कराएं। ऐसा न करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
Jul 27 2023 3:29PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून के डॉग लवर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर आपको कुत्ता पालने का शौक है, तो नगर निगम में उसका रजिस्ट्रेशन भी कराएं।
Pet dog registration mandatory in dehradun
ऐसा न करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। जो लोग बिना रजिस्ट्रेशन कुत्ता घुमाते मिलेंगे, उनका 500 रुपये का चालान कटेगा। रजिस्ट्रेशन न करा के पैसे बचाने वालों की खबर लेने के लिए नगर निगम ने पक्का इंतजाम किया है। इसके लिए नगर निगम टीम गठित करेगा। यह टीम शहर की सोसायटियों में जाकर छापा मारेगी और उन लोगों पर कार्रवाई करेगी, जिन्होंने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। निगम की टीम सुबह और शाम के वक्त अलग-अलग इलाकों में निगरानी करेगी। दरअसल शहर में ज्यादातर लोगों ने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। आगे पढ़िए
अब ऐसे लोगों से नगर निगम 500 रुपये जुर्माना वसूलेगा। इसके बाद कुत्ता मालिक को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 3 दिन का वक्त दिया जाएगा। फिर भी रजिस्ट्रेश नहीं कराया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी तिवारी ने कहा कि कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। अगर कोई बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ता घुमाता हुआ मिला तो उससे तत्काल पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग के अनुमान के मुताबिक शहर में करीब 10 हजार पालतू कुत्ते हैं, लेकिन नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग में करीब 5000 कुत्तों का ही पंजीकरण हुआ है। इसमें 3400 का पंजीकरण पिछले साल हुआ था। जबकि इस साल अभी तक 1500 पंजीकरण ही हुए हैं। निगम की टीम ने शहर की 60 सोसायटियों को नोटिस जारी कर लोगों से कुत्तों का पंजीकरण (Dehradun Pet Dog Registration) कराने की अपील की है।