image: Cracks on Nainital Maldhan bridge

कमीशन कु मीट भात: साढ़े 6 करोड़ के पुल पर 3 महीने में ही पड़ गई दरारें, गजब हाल है

Nainital bridge crack नैनीताल के मालधन में साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से बने पुल नहीं सह पाया बरसात, तीन महीने में ही दरारें पड़नी शुरू
Jul 27 2023 4:09PM, Writer:कोमल नेगी

विकास और प्रगति का ढिंढोरा पीटने वाले लोग अक्सर सिर्फ़ बातों और ज़बान के धनी होते हैं।

Cracks on Nainital Maldhan bridge

अब मालधन में ही देख लीजिए। मालधन में तुमड़िया डैम के पास करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से बने पुल पर तीन महीने में ही दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं। इसकी अप्रोच रोड धंस गई है। बात यहां तक आ गई है कि पुल के गिरने तक का खतरा बन गया है। वहीं पिचिंग टूटा लेखा पुल के पास जगह-जगह गड्ढे बन तलगए हैं। बरसात में खिसकने से रेलिंग के लगाए खम्भे हवा में लटक रहे हैं। आगे पढ़िए

दरअसल 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तुमड़िया डैम प्रथम और द्वितीय को जोड़ने के लिए 60 मीटर लंबे पुल के निर्माण की घोषणा की थी। साल 2020 में इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली और कार्य शुरु किया गया। पुल लागत 650.70 लाख रुपये थी। मार्च 2023 में काम पूरा होने के बाद अप्रैल से इसे आजावाही के लिए खोल दिया गया था। मगर पहली बरसात में ही असलियत सामने आ गई है। अब बारिश में पुल की अप्रोच रोड धंस गई है। मिट्टी बहने से पुल के रेलिंग खस्ताहाल हो गई है। मगर जिम्मेदार अधिकारी पुल को पूरी तरह सुरक्षित बता रहे हैं। वहीं अप्रोच रोड जिस तरह से धंसी है और दरारें पड़ी हैं, उससे यह तो साबित हो गया है कि पुल निर्माण (Cracks on Maldhan bridge Nainital) में बड़े स्तर पर लापरवाही की गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home