टिहरी झील में 14 से 17 सितंबर तक वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पिटीशन, आप भी चले आइए
टिहरी झील में 14 से 17 सितंबर तक होगा वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन, देश के कई प्रांतों के खिलाड़ी लेंगे भाग
Sep 14 2023 5:16PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।
Water sports competition in Tehri lake from 14th September
अब यहां 14 से 17 सितंबर तक चार दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कयाकिंग एवं कैनोइंग खेलों में देश के कई प्रांतों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आयोजन में गोवा में होने वाले 37वें ओपन राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्कृष्ट वरिष्ठ वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आगे पढ़िए
टिहरी झील में दूसरी बार ऐसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों से राष्ट्रीय पटल पर टिहरी की पहचान बनेगी। वॉटर स्पोर्ट्स में टिहरी एक अलग पहचान के साथ उभरेगा।इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवाओं के लिए 10 फीसदी का आरक्षण रखा गया है। उत्तराखंड के जो भी खिलाडी इस प्रतियोगिता में अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे, उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्राप्त हो सकता है। इस प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों से लगभग 400 खिलाड़ी टिहरी पहुंच रहे हैं, जिनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था अच्छे तरीके से की गई है।