उत्तराखंड: हल्द्वानी में 8 निर्माणाधीन मकानों पर चला बुलडोजर, 750 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी
बागजाला में आठ निर्माणाधीन मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। अब यहां 750 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी है।
Mar 5 2024 5:39PM, Writer:कोमल नेगी
हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बनभूलपुरा में हिंसा भड़क गई थी, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया था कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी।
Encroachment Buldozer action in Bagjala Haldwani
इसी कड़ी में शहर के बागजाला में शनिवार को पुलिस-प्रशासन की मदद से वन विभाग ने आठ निर्माणाधीन मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद विभाग ने यहां बोर्ड लगाए जिन पर लिखा है कि वनभूमि से अतिक्रमणकारी दूर रहें। चेतावनी बोर्ड में लिखा गया कि भूमि पर कब्जे या अन्य किसी भी तरह से इस्तेमाल करने पर सीधा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम दोबारा से इस क्षेत्र में सर्वे के लिए पहुंची, जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त जमीनों के आसपास बोर्ड लगाया गया। क्षेत्र में कब्जे को लेकर जमीनी सर्वे भी चल रहा है। इसके बाद करीब 750 लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे। गौला रेंजर चंदन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को वनकर्मी दोबारा यहां पहुंचे थे, जिसके बाद कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन के आसपास लगे खंभों में चेतावनी बोर्ड टांगे गए। यहां 750 लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी है, ताकि जमीन से अवैध कब्जा हटाया जा सके।