उत्तराखंड: चकराता में देर रात गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल
हादसा चकराता-कालसी मोटर मार्ग पर हुआ। यहां देर रात चकराता से विकासनगर की ओर जाते समय एक कार खाई में गिर गई।
Mar 14 2024 11:18AM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून के विकासनगर में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां चकराता में एक कार गहरी खाई में गिर गई, हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग घायल हैं।
Car fell into a ditch in Vikasnagar
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चकराता-कालसी मोटर मार्ग पर हुआ। यहां देर रात चकराता से विकासनगर की ओर जाते समय एक कार खाई में गिर गई। हादसे में मारे गए लोगों में से एक व्यक्ति उत्तराखंड का रहने वाला था, जबकि दो यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार में वाहन चालक सहित 6 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चकराता शिशुपाल राणा और एसडीआरएफ सहित स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे
देर रात संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन तब तक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में प्रमोद पाठक, रामकिशोर निवासी कटसारी बरेली, उत्तर प्रदेश और मुनेंद्र निवासी बहदराबाद, हरिद्वार शामिल हैं। जबकि घायलों में कृष्ण पाल निवासी पीलीभीत, सौरभ निवासी बरेली और सुनील निवासी बागपत उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच जारी है।