उत्तराखंड: पहाड़ के शिक्षक माता-पिता का बेटा बना वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, बधाई दीजिए
विकासखंड थराली के पास्तौली निवासी शुभम रावत का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हो गया है, जिससे परिवार और पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।
Apr 25 2024 5:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मेघावी छात्र रहे शुभम का एयरफोर्स में जाने का सपना था जिसे उन्होंने पूरा कर लिया है। शुभम के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं उनके मार्गदर्शन में बेटे ने बड़ी उपलब्धि हांसिल की है।
Shubham Rawat Selected For Flying Officer in Indian Air Force
पहाड़ के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वो सेना में जाकर देश की सेवा करें इसलिए अक्सर उत्तराखंड के युवाओं के अंदर सेना में भर्ती होने का जज्बा बना रहता है, चाहे वो आर्मी हो या नेवी और एयरफोर्स। देश की सेवा के लिए प्रदेश के युवा हरदम तत्पर रहते हैं।
DAV देहरादून के विद्यार्थी हैं
जनपद चमोली ब्लॉक थराली के ग्राम पास्तौली शुभम रावत की मेहनत और लगन के कारण उनका चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के पद पर हो गया है। इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उनके ननिहाल आदर्श पब्लिक स्कूल तलवाड़ी से की और इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी से की है। फिर ये उच्च शिक्षा के लिए देहरादून आ गए जहाँ इन्होने डीएवी कॉलेज से बीएससी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
माता-पिता हैं शिक्षक
1
/
शुभम रावत के पिता खुशहाल सिंह रावत अध्यापक तथा उनकी माता प्रेमा रावत एक अध्यापिका हैं। शुभम अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं और उन्होंने कहा कि बिना उनके समर्थन और मार्गदर्शन के यह मुकाम हासिल करना असंभव था। अपने सपने को पूरा कर वे बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट अगर हार्ड वर्क करें तो सफलता जरूर मिलती है।