Uttarakhand: आर्म्ड फोर्सेज में चयनित छात्रों को धामी सरकार देगी 50 हजार का नकद पुरस्कार
राज्य सरकार युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसी दिशा में उत्तराखंड सरकार ने आर्म्ड फोर्सेज द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
Aug 13 2024 3:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड सरकार ने आर्म्ड फोर्सेज की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए 129 छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है और इसके लिए विशेष आर्थिक सहायता योजना के तहत 64.50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मंजूर की है।
Govt. Will Give 50 Thousand Cash Prize To Students Selected in Armed Forces
राज्य सरकार आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत आर्म्ड फोर्सेज में चयनित सभी 129 छात्रों को 50-50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान कर रही है। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग और आर्म्ड फोर्सेस की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत एक विशेष आर्थिक सहायता योजना शुरू की है।
आर्थिक सहायता योजना के तहत किया जा रहा पुरुस्कृत
इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों में आर्म्ड फोर्सेस की विभिन्न परीक्षाओं में चयनित प्रदेश के 129 युवाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसका शासनादेश जल्द ही जारी होगा। इस साल एनडीए में 27, आईएनए में 14, आईएमए में 27, ओटीए में 31 और आईएएफ में 30 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सभी चयनित छात्रों को 50-50 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने इन सभी अभ्यर्थियों को सम्मानित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।