image: NEET exam will be held tomorrow

Uttarakhand News: कल उत्तराखंड में 13 केंद्रों में होगी NEET परीक्षा, जानिए ये खास बातें

उत्तराखंड समेत देश भर में कल 4 मई को होने वाली नीट की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस परीक्षा में देश भर के लाखों छात्र शामिल होंगे।
May 3 2025 5:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कल रविवार को देशभर के अलग-अलग केन्द्रों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड में भी नीट परीक्षा आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के अलग-अलग स्थानों पर नीट के लिए कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं।

NEET exam will be held tomorrow

उत्तराखंड समेत देश भर में कल 4 मई को होने वाली नीट की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस परीक्षा में देश भर के लाखों छात्र शामिल होंगे। यह की परीक्षा रविवार को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। नीट परीक्षा कुल 3 घंटे तक ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी। उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर NEET (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रुड़की, हरिद्वार, नई टिहरी, पौड़ी, पंतनगर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ शहरों को शामिल किया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उत्तराखंड से इस साल कितने छात्र नीट परीक्षा में हिस्सा लेंगे। साल 2024 में राज्यभर के करीब 20 हजार छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।

महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में 13:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना आवश्यक है, साथ ही उनके पास दो पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए। इनमें से एक फोटो एडमिट कार्ड पर और दूसरी उपस्थिति पत्रक पर लगाई जाएगी। परीक्षार्थी के पास एक फोटो पहचान पत्र भी होना चाहिए, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस। परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, कैमरा, स्मार्ट वॉच, पेन ड्राइव, इयरफोन, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत पानी की बोतल और खाने की कोई भी चीज प्रतिबंधित रहेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home