image: Student snatched question paper from examinee and ran away

उत्तराखंड: परीक्षा कक्ष से परीक्षार्थी का प्रश्नपत्र छीनकर भागा छात्र, अगले दिन माफी मांगने पहुंचा कॉलेज

प्राचार्य प्रो. बनकोटी सहित परीक्षा समिति के अन्य प्राध्यापकों ने उसे जमकर फटकार लगाई। लेकिन बाद में छात्र के भविष्य को देखते हुए लिखित माफीनामा लेकर हिदायद देकर छोड़ दिया...
May 23 2025 1:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एमबीपीजी कॉलेज में एक छात्र ने परीक्षा कक्ष में आया और एक परीक्षार्थी का प्रश्नपत्र छीनकर भाग गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने पर भागने वाला छात्र अगले दिन माफ़ी मांगने के लिए कॉलेज पहुँच गया। प्राचार्य प्रो. बनकोटी सहित परीक्षा समिति के अन्य प्राध्यापकों ने छात्र को जमकर फटकार लगाई।

Student snatched question paper from examinee and ran away

जानकरी के अनुसार बीते बुधवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान एक छात्र कक्ष से परीक्षार्थी का प्रश्नपत्र लेकर भाग गया था। फ्लाइंग ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने उसे परिसर में पकड़ कर उससे पेपर वापस ले लिया। लेकिन छात्र ने उस समय प्राध्यापकों से माफी मांग और महाविद्यालय से भाग गया। लेकिन उसके बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए। परीक्षा समिति से सीसीटीवी फुटेज और मामले की रिपोर्ट मांगी थी।

छात्र में हाथ जोड़कर मांगी माफी

प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने इस मामले में परीक्षा समिति को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन बीते गुरुवार को कॉलेज खुलते ही उक्त छात्र भी कॉलेज पहुँच गया। कॉलेज पहुंचकर छात्र ने प्राचार्य सहित अन्य प्रोफेसर से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। छात्र ने हाथ जोड़कर बोला आगे से कभी ऐसा नहीं करेगा। प्राचार्य प्रो. बनकोटी सहित परीक्षा समिति के अन्य प्राध्यापकों ने उसे जमकर फटकार लगाई। लेकिन बाद में छात्र के भविष्य को देखते हुए लिखित माफीनामा लेकर हिदायद देकर छोड़ दिया।

एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन सक्रिय

बीते बुधवार को परीक्षा कक्ष में हुई इस घटना के बाद एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन सक्रिय हो गया है। महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान अन्य विद्यार्थियों और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से निषिद्ध कर दिया गया है। प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने बताया कि परीक्षार्थियों को बीच वाले गेट से चेकिंग के बाद परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। इधर, कालेज प्रशासन के सख्ती करना कुछ छात्र नेताओं को रास नहीं आया, वे लोग जबरन मुख्य गेट से परिसर में घुसने का प्रयास करने लगे। गेट पर खड़े कर्मचारी के रोकने पर छात्र नेता उनसे भी बहस करने लगे, जिसके बाद प्राध्यापकों ने सभी संबंधित छात्रों को जमकर फटकार लगाई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home