image: Devotees are facing toilet problem in Yamunotri

यमुनोत्री: कुछ शौचालयों में पानी नहीं तो कुछ के गड्ढे लीक, पूरे धाम में फैल रही गंदगी

यहां यमुनोत्री धाम में हनुमान मंदिर के ऊपरी साइड पर बने एक शौचालय का गड्ढा फटा हुआ है। शौचालय की गंदगी के कारण से पूरे रास्ते भर सहित धाम के स्नान कुंड तक फैल रही है....
May 23 2025 6:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रशासन ने यमुनोत्री धाम यात्रा के पैदल मार्ग पर शौचालय तो बना दिए हैं, लेकिन उनमें अभी तक पानी की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है। इसके अलावा, धाम में बने एक शौचालय का गड्ढा फटने के कारण आसपास गंदगी फैल रही है, लेकिन संबंधित विभाग और जिला प्रशासन इसे नजअंदाज कर रहा है। इससे तीर्थ पुरोहितों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Devotees are facing toilet problem in Yamunotri

यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों के अनुसार प्रशासन द्वारा यमुनोत्री धाम और जानकीचट्टी के पैदल मार्ग पर सुलभ शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिनमें से एक शौचालय भैरव मंदिर के पास और दो शौचालय देव दर्शनी के नीचे बनाए गए हैं, लेकिन अब तक इन शौचालयों पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। पानी की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण इन शौचालयों पर ताले लगे हुए हैं। यमुनोत्री धाम में शौचालयों की ऐसी स्थिति तब है, जब चारधाम यात्रा को शुरू हुए लगभग एक माह होने वाला है।

स्नान कुंड तक फैल रही गंद

यहां यमुनोत्री धाम में हनुमान मंदिर के ऊपरी साइड पर बने एक शौचालय का गड्ढा फटा हुआ है। शौचालय की गंदगी के कारण से पूरे रास्ते भर सहित धाम के स्नान कुंड तक फैल रही है। लेकिन इसके बावजूद भी सुलभ इंटरनेशनल और जिला प्रशासन द्वारा इन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। वहीं, इस कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धाम के पैदल मार्ग पर बने कई शौचालयों में जल संस्थान ने पानी का कनेक्शन नहीं जोड़ा है, जिस कारण उनपर ताला लगा हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home