image: kedarnath film trailer launched

Video: केदारनाथ फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ, यहां भी शुरू हुआ नया बवाल..देखिए

केदारनाथ फिल्म के विवादित टीज़र के बाद अब ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। आप भी देखिए।
Nov 12 2018 10:58AM, Writer:आदिशा

सारा अली और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इससे पहले इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा था। अब ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तो फिर से बवाल मचने लगा है।आप यू-ट्यूब पर लॉन्च किए गए इस ट्रेलर पर लोगों के कमेंट भी पढ़ सकते हैं। केदारनाथ त्रासदी के इर्द गिर्द बुनी गई ये फिल्म दरअसल एक प्रेम कहानी है। काफी वक्त से बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार हो रहा था और आज लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। ट्रेलर में भी सुशांत और सारा की केमिस्ट्री नजर आ रही है। ट्रेलर 2 मिनट 59 सेकंड का है और इसमें केदार आपदा का वो दौर भी दिखाया गा है, जब प्रलंयकारी बाढ़ आ गई थी। फिल्म में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी दिखाई गई है। सुशांत का किरदार एक पिट्ठूू का है जो खच्चर पर लोगों को बिठाकर केदारनाथ दर्शन कराता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात सारा से होती है। फिल्म में एक डॉयलॉग है ‘यहां बात आपकी या मेरी नहीं है, यहां बात पूरे केदारनाथ की है।’

यह भी पढें - Video: केदारनाथ फिल्म का पहला गीत रिलीज, अब तक 90 लाख लोगों ने देखा..देखिए
सुशांत मुस्लिम बने हैं और सारा का किरदार हिंदू का है। ट्रेलर में दिख रहा है कि सारा के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं। घर वाले कहते हैं कि ‘चाहे प्रलय ही आ जाए लेकिन वो ये शादी नहीं होने देंगे’। इसके बाद प्रलय के ही वो नज़ारे दिखाए गए हैं, जब हर किसी की रूह कांप उठी थी। फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। आप भी देखिए इसका ट्रेलर

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home