image: Lok Sabha Elections results of MP, Chhatisgarh, rajasthan, telangana

एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस आगे..तेलंगाना में TRS का दम..मिजोरम में कांग्रेस साफ

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में लोक सभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं... देखिये
Dec 11 2018 9:21AM, Writer:कपिल

लोकसभा चुनाव के फाइनल से पहले पांच राज्यों के चुनाव सेमीफाइनल माने जा रहे हैं। इस बार रुझानों में कांग्रेस ने वापसी की है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है। फिलहाल मध्य प्रदेश में मामला कांटे का है। उधर तेलंगाना में सत्तारूढ़ TRS ने जबरदस्त कमबैक किया है। मिजोरम में 10 साल से सत्ता में रही कांग्रेस की कुर्सी MNF छीन चुकी है। सबसे पहले रिजल्ट पर नजर डालिए।

rajasthan madhyapradesh chhtisgarh mizoram telangana loksabha election results 11dec2018

राजस्थान में अशोक गहलोत ने गठबंधन सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य दलों का साथ आने पर स्वागत है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों और नतीजों में सत्ताधारी टीआरएस बंपर वापसी कर रही है।
मिजोरम में तस्वीर साफ हो चुकी है। कांग्रेस के सीएम दोनों सीटों पर चुनाव हार गए हैं।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा 15 साल से सत्ता में है
राजस्थान में भी पिछली बार भाजपा जीती थी
तेलंगाना में दूसरा विधानसभा चुनाव हुआ, पिछली बार टीआरएस जीती थी
मिजोरम पूर्वोत्तर का इकलौता राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार थी, इस बार मिजोरम में कांग्रेस का भी सूपड़ा साफ़ हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home