कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान जवान की मौत... दो महीने पहले ही भर्ती हुआ था!
इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में एक जवान की मौत हो गई है।
May 12 2019 12:15PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक कुमाऊं रेजिमेंट केन्द्र में ट्रैनिंग कर रहे एक रिक्रूट की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि स्विमिंग पूल में ट्रेनिंग के दौरान जवान की मौत हुई है। खबर है कि रिक्रूट्स जवानों को शनिवार को तैराकी की ट्रेनिंग दी जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हुआ है। अभी तक सेना की तरफ से इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबर है कि हादसे की सूचना पुलिस को दी गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर है कि जवान देवेंद्र सिंह दो महीने पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। रानीखेत में उसकी नौ महीने की ट्रेनिंग चल रही थी। शनिवार को वो अपने साथी रिक्रूट्स के साथ सोमनाथ मैदान में स्थित स्विमिंग पूल में स्विमिंग की ट्रेनिंग ले रहा था। इसी दौरान वो पूल में डूब गया। इसके तुरंत बाद सेना के जवानों ने उसे पूल से बाहर निकाला और माल रोड स्थित सैन्य अस्पताल ले गए।
यह भी पढें - उत्तराखंड परिवहन की बस हादसे की शिकार..6 लोग गंभीर रूप से घायल..32 लोग सवार थे
बताया जा रहा है कि यहां डाक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कुमाऊं रेजिमेंट केन्द्र में ट्रेनिंग के दौरान एक जवान की मौत से मचा कोहराम
Posted by Dev Bhooomi Darshan on Sunday, May 12, 2019