पहाड़ की दो बेटियों ने बढ़ाया देवभूमि का मान..नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
सीमांत क्षेत्र डीडीहाट की रहने वाली दो बेटियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है...आप भी इनका हौसला बढ़ाईए
Jun 12 2019 4:37PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की बेटियां सीमित संसाधनों के बावजूद खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। अपनी उपलब्धियों से पहाड़ का मान बढ़ा रही हैं। उत्तराखंड की ऐसी ही होनहार बेटियां हैं प्रियांशी और हिमानी, जिन्होंने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। दोनों बच्चियां सीमांत क्षेत्र डीडीहाट की रहने वाली हैं। राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रियांशी और हिमानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल झटका। गोल्ड मेडल के साथ ही हिमानी और प्रियांशी ने एक और उपलब्धि हासिल की है। कोरियन कल्चर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर दोनों बालिकाओं का चयन कोरिया में होने वाली एडवांस ट्रेनिंग के लिए हुआ है। कोरिया में होने वाली 15 दिन की ट्रेनिंग अक्टूबर में शुरू होगी। जिसमें इन दोनों बच्चियों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 7 जून से 10 जून तक कोरियन कल्चर की ऑल इंडिया इंटर साई अंबेडकर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हिमानी कार्की और प्रियांशी बिष्ट ने प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया और अलग-अलग वर्गों में गोल्ड मेडल हासिल किए। हिमानी कार्की ने 29 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, प्रियांशी बिष्ट ने 33 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल झटका। गोल्ड मेडल जीतने वाली दोनों बेटियों का डीडीहाट लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। हिमानी और प्रियांशी को राज्य समीक्षा की तरफ से ढेर सारी बधाई...तुम यूं ही आगे बढ़ती रहो और दूसरी बच्चियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दो।