देवभूमि को मां-बहन गाली देने वाले विधायक पर होगी कठोर कार्रवाई, बलूनी ने दी चेतावनी
इस बीच अनिल बलूनी ने साफ कह दिया है कि इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले विधायक पर कठोर कार्रवाई होगी।
Jul 10 2019 1:29PM, Writer:आदिशा
हाथ में पिस्तौल थामी है, जांघ पर शराब का पैग रखा है और कहा जा रहा है कि उत्तराखंड तो मेरे लौ.. पर रखा है। वाह वाह...वाह वाह...जनता द्वारा चुने गए माननीय हैं ये। जिस राज्य ने विधायक चुना, उसी राज्य के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग? गजब है। नाम है कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन, जिनके लिए उत्तराखंड लौ.. पर रखा हुआ है। भाषा इतनी बदतमीज की शर्म आ जाए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड की तो छीछालेदर हो ही रही है, साथ ही संकेत मिलने लग गए हैं कि चैंपियन पर बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी चैंपियन की इस हरकत से बेहद नाराज हैं। उन्होंने साफ चेतावनी दे दी है कि पार्टी में इस तरह की भाषा का प्रयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जरूरत है। यानी तय मान लीजिए की बीजेपी जल्द ही विधायक चैंपियन पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। आगे पढ़िए और वीडियो भी देखिए
यह भी पढें - देवभूमि को मां-बहन की गाली देकर बोला ये विधायक- ‘मेरे लौ# पर रखा उत्तराखंड’..देखिए वीडियो
वैसे आपको बता दें कि चैंपियन की इन्हीं हरकतों की वजह से उन पर पहले भी बीजेपी कार्रवाई कर चुकी है। अब एक बार फिर से बड़ी तैयारी हो रही है। फिलहाल तो अनिल बलूनी ने इस बात के संकेत दे ही दिए हैं।