सेमीफाइनल देखने पहुंचे उत्तराखंडी क्रिकेट फैंस, इंग्लैंड में भी पहाड़ी शेफ का जलवा देखिए
चलिए अब आपको वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लिए चलते हैं, जहां उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस भी मैच देखने पहुचे हैं। देखिए वो क्या कह रहे हैं।
Jul 10 2019 2:31PM, Writer:आदिशा
मौका वर्ल्ड कप का है, वो भी सेमीफाइनल मैच...भारत बनाम न्यूजीलैंड। वैसे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 20 साल बाद हो रहा है, जब किसी मैच को रिजर्व रखा गया। कल बारिश की वजह से खेल रोका गया और आज के लिए रिजर्व रखा गया। इससे पहले 29 मई 1999 को बर्मिंघम में खेला गया मुकाबला बारिश के चलते 30 मई को रिजर्व डे पर रखा गया था। वो मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है और दुनियाभर से क्रिकेट फैंस ये मुकाबला देखने गए हैं। सबसे ज्यादा दर्शन भारत से हैं और अलग अलग राज्यों से लोग टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने आए हैं। इस बीच उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस भी यहां पहुंचे हैं। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले वीरपाल सिंह और राजन सिंह रमोला इंग्लैंड में ही शेफ का काम करते हैं। ये बात तो आप जानते ही होंगे कि पहाड़ी शेफ दुनियाभर के अलग अलग देशों में बड़े बड़े होटलों में काम कर रहे हैं। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढें - देवभूमि को मां-बहन गाली देने वाले विधायक पर होगी कठोर कार्रवाई, बलूनी ने दी चेतावनी
वीरपाल सिंह और राजन सिंह रमोला भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने यहां आए हैं। उनका कहना है कि वो कल भी आए थे लेकिन मैच रिजर्व रख लिया गया था। हालांकि उनका टिकट खराब नहीं हुआ है। वो एक बार फिर से मैच देखने पहुंचे हैं। बीबीसी न्यूज द्वारा इस वीडियो को दिखाया गया है। आप भी देखिए।
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका. टीम इंडिया के प्रशंसकों के बातचीत की बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने. #INDvsNZ #ICCCricketWorldCup2019
Posted by BBC News हिन्दी on Tuesday, July 9, 2019