बाबा केदारनाथ के दर पर आएंगे PM नरेंद्र मोदी, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर केदारनाथ धाम आ सकते हैं, सोशल मीडिया पर उनके संभावित दौरे की चर्चाएं हो रही हैं..
Oct 7 2019 12:56PM, Writer:कोमल नेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के दर्शन के लिए एक बार फिर केदारनाथ धाम आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर पीएम के केदारनाथ दौरे की चर्चाएं हैं। सोशल मीडिया पर जारी सूचना के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 19 और 20 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। फिलहाल पीएम के दौरे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है कि पीएम के आने का आधिकारिक कार्यक्रम या सूचना उन्हें नहीं मिली है। यही बात बीकेटीसी के पदाधिकारी भी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कपाट बंद होने से पहले अगर पीएम बाबा केदार के दर्शन करने आएंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी, हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। फिलहाल पीएम के केदारनाथ आने के कार्यक्रम के बारे में हमें कोई सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के इंस्पेक्टर का चालान काटा, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव और बाबा केदार में अगाध श्रद्धा के बारे में हम सभी जानते हैं। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पीएम नरेंद्र मोदी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम आए थे। उन्होंने रुद्रा मेडिटेशन केव में रुक कर साधना भी की थी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य भी पीएम की देखरेख में ही हो रहे हैं। पीएम अब तक तीन बार केदारनाथ दर्शन के लिए आ चुके हैं। अगर वो इस महीने फिर केदारनाथ आते हैं तो ये उनका चौथा दौरा होगा। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर ही चल रही है। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि फिलहाल तो पीएम के दौरे की सूचना उन्हें सोशल मीडिया से ही मिली है। अगर पीएम आते हैं तो हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने भी कहा कि फिलहाल पीएम के दौरे की कोई अधिकारिक सूचना प्रशासन को नहीं मिली है, इसीलिए अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।