जय देवभूमिः बदरी-केदार के लिए मुकेश अंबानी ने दान किए दो करोड़ रुपए
धनतेरस और दीपावली के मौके पर मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने कुल 2 करोड़ रूपये दान किये..
Oct 26 2019 5:24PM, Writer:ईशान
भगवान केदारनाथ और बदरी विशाल के लिए देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के दिल में अगाध आस्था है। दीपावली और धनतेरस के मौके पर मुकेश अंबानी बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आए। उन्होंने 15 मिनट तक बदरीनाथ के दर्शन किए और उसके बाद भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी के दर्शन किए। सुबह 8:50 पर मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम पहुंचे। वहां मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने मीडिया को जानकारी दी है कि मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को दो करोड़ रुपए दान किए हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 1 करोड़ रुपए भगवान बदरी विशाल जबकि 1 करोड़ रुपए श्री केदारनाथ मंदिर में दान किए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए चंदन वाटिका स्थापित करने की घोषणा की थी। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का कहना है की अंबानी ने चंदन वाटिका के लिए जमीन खरीदने के लिए उन्हें बुलाया है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी हर साल बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शनों के लिए उत्तराखंड में आते हैं।