उत्तराखंड: ये हैं BJP के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख कैंडीडेट, देखिए पहली लिस्ट
बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है...
Oct 28 2019 4:18PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव हो चुके हैं। अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुने जाने हैं। नवंबर के पहले हफ्ते में चुनाव होंगे और एक हफ्ते के भीतर ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव की तैयारियों की बीच उत्तराखंड बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 जिला पंचायत अध्यक्ष और 35 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। दिवाली के दिन भी बीजेपी पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में जुटे रहे। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें अधिकृत प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया।
चलिए सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम जानते हैं।
चंपावत जिले से प्रीति पाठक
पिथौरागढ़ से नेहा बोरा
पौड़ी से शांति देवी
रुद्रप्रयाग से अमरदेई शाह
उत्तरकाशी से चंदन पंवार
अब ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं।
कुमाऊं मंडल के 21 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं।
चंपावत ब्लॉक- मुकेश महाराना
लोहाघाट से नेहा ढेक
बाराकोट से विनीता फर्त्वाल
पाटी से सुमनलता
धौलादेवी से नेहा बिष्ट
द्वाराहाट से कैलाश भट्ट
ताकुला से मीनाक्षी आर्य
कनालीछीनी से सुनीला कन्याल
गंगोलीहाट से अर्चना गंगोला
डीडीहाट से विनीता चुफाल
हल्द्वानी से रूपा
धारी से आशा रानी
धारचूला से धन सिंह धामी
रामगढ़ से भगवती देवी
रामनगर से रेखा रावत
बाजपुर से अनुराधा
जसपुर से संदीप कौर
काशीपुर से अर्जुन कुमार कश्यप
खटीमा से अजय मौर्य
सितारगंज से कमलजीत कौर
रूद्रपुर से ममता जल्होत्रा
गढ़वाल मंडल में 14 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं।
पौड़ी ब्लॉक से मनीषा पटवाल
कोट ब्लॉक से पूर्णिमा नेगी
कल्जीखाल ब्लॉक से वीणा राणा
पाबो ब्लॉक से सुलेखा रावत
एकेश्वर ब्लॉक से नीरज पांथरी
दुगड्डा ब्लॉक से संगीता बिष्ट
रिखणीखाल ब्लॉक से मोहन नेगी
नैनीडांडा ब्लॉक से प्रशांत कुमार
द्वारीखाल ब्लॉक से विक्रम बिष्ट
पोखड़ा ब्लॉक से प्रीति
थैलीसैंण ब्लॉक से मंजू रावत
विकासनगर ब्लॉक से जोगिंदर सिंह बिट्टू
ऊखीमठ ब्लॉक से ऊषा देवी भट्ट
जखोली ब्लॉक से भूपेंद्र भंडारी