उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट: जानिए कहां से किसे मिली जीत
62 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों पदों के लिए बुधवार को मतदान हुआ, चुनाव खत्म होते ही परिणाम आने शुरू हो गए हैं...
Nov 6 2019 5:24PM, Writer:कोमल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत राज्य की 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में प्रमुख पद के लिए मतदान हुआ। मतदान को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी भारी उत्साह दिखा। चुनाव संपन्न होने के साथ ही परिणाम आने शुरू हो गए हैं। कई जगह जश्न का दौर चल रहा है, तो वहीं ब्लॉक प्रमुख ना बन पाने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में निराशा है। हारे हुए प्रत्याशियों के खेमे में मायूसी नजर आ रही है। बुधवार को हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों की 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में प्रमुख पद के लिए मतदान हुआ। ब्लॉक प्रमुखों के अलावा, 61 ज्येष्ठ उपप्रमुखों और 60 कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव के लिए वोटिंग हुई। मतदान सुबह दस बजे शुरू हुआ। दोपहर तीन बजे तक वोटिंग खत्म हो गई। जिसके बाद चुनाव परिणाम सामने आने शुरू हो गए। पंचायत चुनाव का हर अपडेट राज्य समीक्षा आपको देता रहेगा। चलिए अब आपको विजयी प्रत्याशियों के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में तैनात ये SDM मरीजों का इलाज भी करता है, अपनी पत्नी को भी समाजसेवा में जोड़ा
पहले बात करते है बागेश्वर जिले की। बागेश्वर ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा देवी जीती हैं।
कपकोट में बीजेपी के गोविंद दानू ब्लॉक प्रमुख बने।
पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी नीमा वल्दिया ब्लॉक प्रमुख चुनी गईं।
डीडीहाट ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी बबीता चुफाल जीतीं।
धारचूला से बीजेपी के धन सिंह धामी ने जीत दर्ज कराई।
बिण ब्लॉक से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी जीती हैं।
ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत कौर जीतीं।
नैनीताल के धारी ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी आशारानी जीती हैं।
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी सुमनलता, बाराकोट ब्लॉक से विनीता फर्त्याल, लोहाघाट से नेहा ढेक जीतीं।
62 प्रमुख पदों के लिए 148, 61 ज्येष्ठ उपप्रमुख पदों पर 161 और 60 कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए 160 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों का चुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्य करते हैं। कई जगहों से चुनाव परिणाम आना अभी बाकी है। आपको बता दें कि प्रदेश में 27 क्षेत्र पंचायत प्रमुख, 28 ज्येष्ठ और 29 कनिष्ठ उपप्रमुख पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।